यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : संपूर्ण समाधान दिवस में 36 फरियादी पहुंचे जिसमें से सिर्फ दो शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।
इस दौरान गांव ईलर निवासी महेंद्र प्रकाश ने प्रार्थना पत्र देकर गांव सभा क्षेत्र में ग्राम समाज की संपत्ति से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की । उन्होंने प्रार्थना पत्र में कहा है की कुछ लोग हल्का लेखपाल और कानूनगौ से हम साज होकर ग्राम समाज की भूमि पर फर्जी तरीके से पटटे कराना चाहते हैं ।
ग्राम समाज की भूमि पर भू माफिया किस्म के लोगों ने पटटों के नाम पर कब्जा भी कर लिया है। अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की । भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता ने प्रार्थना पत्र देकर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद मार्ग पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढे को समतल करने की मांग की नवीन यादव एडवोकेट ने दिए गए मांग पत्र में कहा की मार्गाे पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं । गडढों के कारण कुछ ही समय में कई एक्सीडेंट होने की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। उन्होंने भी क्षतिग्रस्त मार्गों को सही करने की मांग की।
लालापुर पीपल निवासी जुम्मा पुत्र पीर बख्श ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने एक संगठन बना रखा है जो उसकी भूमि पर मोहर्रम रखने के नाम पर अवैध कब्जे की फ्रॉक में लगे रहते हैं। जबकि यह मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । विजय रामपुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार एडवोकेट ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि क्षेत्र में देसी शराब की दुकानों पर रेट से अधिक वसूली की जा रही है । बिल मांगने पर बिल भी नहीं दिया जाता है रेट लिस्ट के अनुसार बिक्री करने की मांग की। उधर मलपुरा लक्ष्मीपुर के किसानों ने ज्ञापन दिया जिसमें कहा है कि किसानों के नलकूप पर लगे विद्युत मीटरों पर अधिक बिल वसूला जा रहा है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है । ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह राजू प्रताप मुनेंद्र कुमार आदि शामिल थे।
मलपुरा लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर कहा कि गांव में स्थित मंदिर के जाने के लिए नहर से मंदिर तक पक्का रास्ता बना है जिस पर गांव के एक व्यक्ति ने अपने घर का गंदा कूड़ा डाल रखा है जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर जाने आने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । मंदिर के रास्ते से गंदगी साफ कराये जाने की मांग की । ज्ञापन देने वालों में सोमनाथ सिंह करतार सिंह कृष्ण दास कश्मीरी लाल आदि शामिल थे। आरिफ हुसैन एडवोकेट आबिद हुसैन एडवोकेट और फहीम अहमद आदि ने ज्ञापन देकर कहा कि गांव मुंडिया मोहिउद्दीनपुर में तैनात सफाई कर्मचारी गांव में नियमित सफाई कार्य नहीं करते हैं ।
जिससे वर्तमान समय में भयंकर बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है । उन्होंने गांव की सफाई व्यवस्था सुचारु कराने की मांग की। समाधान दिवस में एस एस पी हेमराज मीना, एसडीएम अजय कुमार मिश्रा , सीओ राजेश तिवारी , तहसीलदार रमेश चंद्र पांडे , खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद गुप्ता , सीएमओ कुलदीप सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
इनसेट देर से आने पर होगी कार्रवाई – डीएम
जनपद मुरादाबाद का चार्ज लेने के बाद पहली बार संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सख्त रूख अपनाते हुए देर से आने वाले अधिकारियों व विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए देर से आने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहने की हिदायत दी।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह पहली बार फरियादियों की समस्या सुनने के लिए पहुंचे । डीएम के पहुंचने से पहले ही फरियादियों की भीड़ जमा थी । डीएम ने समस्या सुनना शुरू की लेकिन कई विभागों के संबंधित अधिकारियों को तलब करने पर उनके उपस्थित न होने की बात कही गई जिस पर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के देर से आने वाले अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए हिदायत दी कि भविष्य में अगर विलंब से पहुंचे तो कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।