घर मे घुसकर मारपीट व महिला से अश्लील हरकतें,
4 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर के अंदर घुसकर मारपीट तथा महिला से अश्लील हरकतें करने की शिकायत पर 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फोलादपुर निवासी फईम पुत्र यासीन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 1 जून की सुबह साढ़े दस बजे वह अपने घर में बैठा हुआ खाना खा रहा था। इसी दौरान सरफराज, रफीक, शाहरुख पुत्रगण हारुन उर्फ भूरा बताशे निवासी ठाकुरद्वारा लईक पुत्र शफ़ीक़ निवासी अफ़ज़लगढ़ एक राय होकर उसके घर में घुस आए और उसके साथ गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उसकी पत्नी उसे बचाने आयी तो हमलावरों ने भी मारपीट की और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके कपड़े फाड़ कर उसे नीचे गिरा लिया बाद में उसे घर से बाहर खींच लिया।इस मौके पर एकत्र लोगो ने हमलावरों से बचाया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।