अंग्रेजी भाषा के लिए 500 मदरसा छात्रों ने दी लिखित परीक्षा
मुंबई की संस्था ने कराई परीक्षा, विभिन्न राज्यों के छात्र हुए सम्मालित
देवबंद : मर्कजुल मारिफ एजुकेशन एंड रिर्सच सेंटर मुंबई के तहत डिप्लोमा इन इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर कोर्स के लिए रविवार को मदरसा छात्रों की लिखित परीक्षा कराई गई।इसमें विभिन्न राज्यों के 500 से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।रविवार को इस्लामिया डिग्री कॉलेज में आयोजित हुई लिखित परीक्षा देवबंद और सहारनपुर सहित
मुरादाबाद,लखनऊ,अमरोहा,हैदराबाद,केरल,जौनपुर,असम,बंगाल और गुजरात के मदरसों के 500 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। डिप्लोमा कोर्स के नेशनल कॉर्डिनेटर मौलाना मुदस्सिर ने बताया कि पांच राज्यों में स्थापित सेंटरों के लिए इस्लामिया डिग्री कॉलेज में सेंटर लगाया गया था।जिसमें छात्रों की लिखित परीक्षा कराई गई।
इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की 6 फरवरी को मौखिक परीक्षा होगी। मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा।संस्था के मुंबई डायरेक्टर मौलाना बुरहानुद्दीन कासमी ने बताया कि मदरसा छात्रों को इंग्लिश भाषा में महारत हासिल कराने के लिए वर्ष 1994 में संस्था स्थापित की गई थी।इसमें मौलाना तौकीर, मुफ्ती मोहम्मद उल्लाह,मौलाना सदाकत, मौलाना हुसैन,मौलाना अब्दुल हमीद,मुफ्ती असद,मुफ्ती सज्जाद,मौलाना जमशेद,मौलाना आदिल आदि मौजूद रहे।