यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बीती रात अज्ञात चोर दुकान में कूमल काटकर 52 हज़ार की नकदी व कीमती सामान चोरी कर ले गए ।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी नसीम पुत्र इमामुद्दीन पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बैल्डिंग की दुकान चलाकर अपनी जीविका चलाता है। बीती रात अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान के पिछले हिस्से में दीवार में कूमल काटकर दुकान में रखी 52 हज़ार रुपये की नकदी,जनरेटर की कॉइल, व दो वैल्डिंग मशीन चोरी कर ले गए।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/one-arrested-with-one-kilo-of-ganja/
बताया गया है कि उक्त रकम किसी ग्राहक ने सामान बनवाने के लिए दुकानदार को दी थी और दुकानदार उसे दुकान में रखकर छोड़ आया था। घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को देकर शिकायत की गई है