कोतवाली प्रभारी सहित 6 पुलिस कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिले पुरुस्कार

Advertisements

कोतवाली प्रभारी सहित 6 पुलिस कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिले पुरुस्कार

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : कोतवाली में तैनात कोतवाली प्रभारी सहित 6 पुलिस कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सेवा पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। पुरुस्कार मिलने पर कोतवाली पुलिस खुशी का माहौल है।

Advertisements

 

कोतवाली प्रभारी किरन पाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह,व कॉन्स्टेबल मनीष कुमार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। जबकिपुलिस महानिदेशक बरेली द्वारा निरीक्षक अपराध नीरेश कुमार, उपनिरीक्षक सय्यद आसिम मिया को अति उत्कृष्ट सेवा पदक और कांस्टेबल गुलशन को रजत पदक देकर सम्मानित किया गया है। बताया गया है कि नगर क्षेत्र में स्थित पशुपति एक्रीलोन कम्पनी में कार्यरत मजदूर के चार माह के बच्चे का कम्पनी में ही कार्यरत व्यक्ति व इसकी पत्नी ने25 दिसम्बर 2023 को अपहरण कर लिया था।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/the-demise-of-bharat-ratna-is-planned/

 

इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। अपहरत बच्चे दीपू पुत्र रामपाल निवासी पुडोला राजनगर छत्रपुर मध्यप्रदेश की सकुशल बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पुलिस महानिदेशक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गणतंत्र दिवस पर उक्त पुरुस्कार दिए गए हैं। इन पुरस्कारों के मिलने पर समस्त पुलिस स्टाफ में खुशी का माहौल है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *