तेज़ रफ़्तार बाइक की टक्कर से 65 वर्षीय व्रद्ध की हुई दर्दनाक मौत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम किशनपुर गांवड़ी निवासी बब्बू पुत्र चांद खां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसके पिता चांद खां 65 पुत्र छुट्टन खाँ ग्राम पसियापुरा पदार्थ से पैदल अपने घर की ओर आ रहे थे।
इस दौरान जब वह राम शरण लाल मेमोरियल इंटर कालेज के सामने पँहुचे तभी किशन पुर गांवड़ी की ओर से आ रही अपाचे बाइक संख्या यू के 18 एच 9552 के अज्ञात चालक ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में उसके पिता गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से नगर के सरकारी अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।