75 वर्षीय बुजुर्ग को मारपीट कर किया घायल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भेड़ो को चरा रहे 75 वर्षीय बुजुर्ग को मारपीटकर घायल किये जाने की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भायपुर निवासी सुरेश सिंह 75 पुत्र रोहताश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसके पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाई अक्सर उसके साथ गाली गलौज कर उसकी भेड़ो को मारते रहते हैं। रविवार को भी जब वह घर से अपनी भेड़ो को चराने के लिए जा रहा था ।
तभी आरोपियों ने उसे घेरकर बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।शिकायत में कहा गया है कि मुझे लहूलुहान देखकर उनमें से एक आरोपी ने अपना सर कुट्टी मशीन पर मार लिया। बुजुर्ग का कहना है कि उनका पुत्र बाहर रहता है और वह घर पर दोनो पति पत्नी अकेले रहते हैं। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।