तेंदुए को पकड़वाने की मांग ,लगाया गया पिंजरा,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : वन विभाग की जागरूकता गोष्टी में इल्यास प्रधान ने वन विभाग से हमलावर तेंदुए को पकड़वाने की मांग की जिसपर वन दरोगा पीयूष जोशी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि घटनास्थल पर पिंजरा लगा दिया गया है वन विभाग पूरा प्रयास कर रहा है कि तेंदुए को पकड़ लिया जाए। एक दिन पूर्व शरीफ नगर निवासी सोमपाल सिंह को चामुंडा मन्दिर के निकट तेंदुए ने हमलाकर घायल कर दिया था। जिसका मुरादाबाद में उपचार चल रहा है।
शनिवार को पूर्व प्रधान एम0 इल्यास ने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए को पकड़वाने की मांग की । जिसपर वन विभाग ने घटनास्थल पर पिंजरा लगा दिया है। शरीफ नगर में गोष्टी कर लोगो को जागरूक किया ।
वन दरोगा पीयूष जोशी ने बताया कि मौके पर पिंजरा लगवा दिया गया है। तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से सतर्क रहने का आह्वान किया है। इस मौके पर मोनु , भानु प्रताप, मुबारक बाबा, असलम उर्फ कलुआ, मोहम्मद आजम, वेदप्रकाश सिंह, दिलशाद मेम्बर, हाजी इसरार आदि लोग मौजूद थे।