यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दबंगो द्वारा मन्दिर की ओर जाने वाले रास्ते को बंद किये जाने से नाराज़ दर्जनों महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दबंगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
निकटवर्ती ग्राम रामनगर खागुवाला की निवासी दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए गांव के कुछ दबंगो द्वारा प्राचीन शिव मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते को बंद करने की शिकायत की है।
शिकायत में कहा गया है कि उक्त मन्दिर के लिए एक रास्ता गांव की एक गली से होकर मन्दिर तक जाता है जबकि दूसरा रास्ता ठाकुरद्वारा शरीफनगर मार्ग से जुड़ा हुआ है। महिलाओं का कहना है कि बूढ़े और कमजोर व्यक्तियों के लिए अब मन्दिर तक जाने में भारी परेशानी हो रही है। महिलाओं का ये भी आरोप है
कि गांव की गली से मन्दिर जाने वाले रास्ते से जब महिलाएं गुजरती हैं तो उक्त दबंग उनपर बुरी नजर रखते हैं और धमकियां दे रहे हैं कि तुम्हे मन्दिर में घुसने नहीं दिया जाएगा। श्रद्धालु महिलाओं ने उक्त दबंगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगायी है। इस दौरान शिकायत करने वालो में कल्पना, दीपा शर्मा,लक्ष्मी देवी,रेखा, चंचल,इला भारद्वाज, बबली, सुदेश,ज्योति,जयवती, रूपा आदि अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।