आर एल एम इंटर कालेज में वसन्तोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में संपूर्ण विश्व को ज्ञान और विद्या देने वाली मां शारदे के अवतरण दिवस एवं रितु के राजा वसंत के आगमन बसंतोत्सब पर भव्य और दिव्य समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर मां सरस्वती की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हवन और यग भी कराया गया उपस्थित सभी छात्र छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने अपनी आहुति के द्वारा संपूर्ण विश्व की शांति सुरक्षा और प्रगति की कामना करते हुए मां सरस्वती जी का आहवान किया कार्यक्रम का शुभारंभ यशस्वी डॉ महेश चंद्र सक्सेना ने किया छात्र-छात्राओं ने वसंत आगमन एवं मां सरस्वती जी के अवतरण दिवस पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी मंचन किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना एवं प्रबन्धक रीता सक्सेना ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना से किया संचालन धर्मवीर सिंह ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन पुष्पा कुमारी निर्वेश कुमारी मधु कुमारी के निर्देशन में हुआ।इस दौरान जयपाल सिंह, रघुवीर सिंह, अनिल कुमार, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, मौहम्मद अली, अमन सक्सैना, ओमप्रकाश सिंह, निर्वेश कुमारी, पुष्पा कुमारी, सलोनी चौहान, चंचल कुमारी, पूनम शर्मा, संजना कुमारी, मनीषा कुमारी, शशि बाला, दामिनी कुमारी, आदि का विशेष सहयोग रहा।