भगवान श्री राम की प्रथम प्राण प्रतिष्ठा पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की जन्म स्थली पावन अयोध्या धाम में भव्य और दिव्य राम मन्दिर में श्री राम लला विराजमान जी की प्रथम प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ की पावन मयी वेला पर ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित राम सरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में बहुत ही भव्य और दिव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की वन्दना के साथ हुआ सर्वप्रथम राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने मां सरस्वती जी और मां भारती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात प्रभु श्री राम लक्ष्मण मां जानकी और पवन पुत्र श्री हनुमान जी का तिलक करके पूजन अर्चन करके उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रभु श्री राम जी के जीवन चरित्र पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन कुमारी पुष्पा के निर्देशन में हुआ। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि प्रभु श्री राम जी भव्यतम मन्दिर हमारे सामने बना और हमें दर्शन करके का शुभ अवसर हमें प्राप्त हुआ प्रभु श्री राम के न जाने कितने कितने भक्त जिन्होंने प्रभु श्री राम जी के मन्दिर निर्माण हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया अपनी आंखों में राम मंदिर निर्माण का सपना लिए चले गये उन राम भक्तों के अतुलनीय योगदान को देश युगों युगांतर तक स्मरण रखेगा छात्र-छात्राओं द्वारा मंचित प्रभु श्री राम जी के जीवन चरित्र पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जन का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह ने किया इस मौके पर जयपाल सिंह, रघुवीर सिंह, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, मौहम्मद अली, पंकज कुमार, मुकेश कुमार अमन सक्सैना निर्वेश कुमारी, पुष्पा कुमारी, सलोनी चौहान, मधु कुमारी, शशि वाला, पूनम शर्मा, दामिनी, संजना, मनीषा कुमारी, का विशेष सहयोग रहा।