त्रिवेणी चीनी मिल रानीनांगल में किया गया वृहद गोष्ठी का आयोजन

Advertisements

त्रिवेणी चीनी मिल रानीनांगल में किया गया वृहद गोष्ठी का आयोजन

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयन्ती एवं किसान दिवस के उपलक्ष्य में त्रिवेणी चीनी मिल प्रांगण में एक वृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन डॉ० शशिकांत पाण्डेय (पूर्व निदेशक गन्ना शोध संस्थान करनाल) की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान मंच पर उपाध्यक्ष वी० वेंकटरथनम्, महाप्रबन्धक गन्ना, टी०एस०यादव एवं सहायक महाप्रबन्धक विपणन, सुनील कुमार बाल्यान भी मौजूद रहे।

Advertisements

डॉ० शशिकांत पाण्डेय द्वारा गन्ना कृषकों को गन्ना पैदावार बढ़ाने हेतु एवं मृदा परीक्षण सुधार के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कृषकों से गन्ना क्षेत्रफल एवं पैदावार बढ़ाने हेतु सुझाव भी माँगे। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा गोष्ठी में उपस्थित समस्त कृषकों का अभिवादन करते हुये उपस्थित समस्त कृषकों से अपील की गन्ना उत्पादन बढ़ाने हेतु अधिक से अधिक क्षेत्रफल में को0-0118, 15023, 98014 एवं को०लख0-14201 प्रजाति की बुवाई करें, तथा अधिक से अधिक द्वितीय पेड़ी प्रबन्धन करें। जिससे कि आने वाले समय में चीनी मिल को पेराई के अनुरूप गन्ना मिलता रहे। महाप्रबन्धक गन्ना, टी०एस० यादव द्वारा कृषकों का अभिवादन के साथ आग्रह किया गया कि कृषक बसंत कालीन गन्ना बुवाई हेतु जिन कृषकों के पास उन्नतशील गन्ना बीज उपलब्ध नहीं है वे सभी कृषक अभी से स्वयं या पड़ोसी कृषक के यहाँ गन्ना बीज सुरक्षित करा लें तथा कृषक 15 जनवरी से पहले पौधे गन्नें की कटाई न करें ।क्योकि ठण्ड के कारण पेड़ी का फुटाव नहीं होगा। इसके साथ-साथ पौधे गन्नें की कटाई जमीन की सतह से करे व पत्ती न जलाये ।बल्कि ट्रेस मल्चर का प्रयोग कर खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ायें एवं पौधे गन्नें की कटाई के बाद अच्छे फुटाव के लिये इथाफोन का प्रयोग अवश्य करने के बारे में बताया।

सहायक महाप्रबन्धक विकास, सुनील कुमार बाल्यान द्वारा कृषकों को बिना लेबर के मशीनीकरण के द्वारा खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

गोष्ठी में गन्ना प्रबन्धक, रजविन्दर सिंह, गन्ना प्रबन्धक, सुमित चौधरी एवं सम्मानित कृषक राजपाल सिंह, पानूवाला, डॉ० रामकुमार, बंकावाला, अनिल कुमार, मडैया पीपली, हरिराज सिंह, सुरजन नगर, कुलवीर सिंह, टॉडा सहित सैकडों की संख्या में प्रगतिशील कृषक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Comment