एक विवाह ऐसा भी, पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी
अक्सर किसी भी रिश्ते में तीसरे के आ जाने से संबंध में खटास पैदा हो जाती है। खासकर जब बात पति पत्नी के रिश्ते की हो तो ज्यादातर केस में बात तलाक तक पहुंच जाती है। लेकिन एक पति ऐसा भी है जिसको अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों के बारे में जैसे ही पता चला उसने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। तो वहीं अब ये शादी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें की मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले का है। जहां पत्नी के प्रेम संबंध का पता चलने पर पति ने खामोशी के साथ उससे तलाक ले लिया तथा बाद में दोनों का निकाह करा दिया। न कोई हंगामा और न ही कोई कार्रवाई। पति का कहना है कि जब पत्नी उससे प्रेम करती है तो वह क्यों दोनों के बीच में कांटा बनूं। उधर दोनों पक्षों के लिखित समझौते के बाद निकाह की रस्म पूरी करा दी गई। बताया जा रहा है की पांच साल पहले युवक की शादी शहर के दूसरे मुहल्ले की रहने वाली युवती से हुई थी और उनकी तीन साल की एक बेटी भी है। युवक दिल्ली में नौकरी करता है। घर पर पत्नी, बेटी व उसकी मां रहते हैं। इस दौरान विवाहिता का प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाले युवक से शुरू हो गया। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा की अक्सर दोनों घर के बाहर भी मिलते थे। तो कई बार प्रेमी विवाहित प्रेमिका से मिलने रात को उसके घर भी चला जाता था। इतना ही नहीं सास ने प्रेमी के साथ बहू को कई बार आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। वहीं जब
मंगलवार रात को भी प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आ गया। लेकिन इस बीच विवाहिता की सास की आंख खुल गई और सांस ने बहू और प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जिसके बाद घर में बवाल मच गया और सास ने बाहर से मकान का दरवाजा बंद कर आसपास के लोगों को बुला लिया। इतना ही नहीं सांस ने बहू के मायके वालों को भी सूचना देकर रात में ही घर बुला लिया। मामला बढ़ता देख रातों रात सब घर पहुंच गए। इस बीच सांस के बुलाने पर बहु का पति भी पहुंच गया और उसने स्पष्ट कह दिया कि जब उसकी पत्नी किसी और से प्रेम करती है तो वह दोनों के बीच में रोड़ा नहीं बनेगा। फिर क्या था प्रेमी भी निकाह के लिए राजी हो गया। जिसके बाद पति ने बिना किसी हंगामे के तलाक देकर पत्नी से रिश्ता खत्म कर लिया तथा तीन साल की बेटी को अपने साथ रखा। पति ने बुधवार रात में पत्नी व प्रेमी का निकाह भी करा दिया। इस सारे मामले में दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हुआ तथा पुलिस को सौंप दिया। पति ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इन्कार कर दिया। सीओ सदर विजय कुमार राणा का कहना है की पारिवारिक विवाद था। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।