यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शनिवार को खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नवीन चौहान ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सब जूनियर (आयु 16 वर्ष से कम), जूनियर वर्ग (आयु 16-20 वर्ष) एवं सीनियर वर्ग (आयु 20 वर्ष से अधिक) मे एथेलेटिक्स, कबड्डी, बॉलीबॉल, बैडमिंटन, इत्यादि विधाओं में दिनांक 7 दिसंबर एवं 8 दिसंबर 2023 को प्रातः 10 बजे से सन साइन पब्लिक स्कूल ठाकुरद्वारा में कराया जाना प्रस्तावित हुआ है। प्रतियोगिता में इच्छुक प्रतिभागी अपना राजस्ट्रेशन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास खण्ड ठाकुरद्वारा में निःशुल्क करा सकते है यदि किसी कारण वश कोई प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाता है तो वह प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से 2 घंटे पूर्व आयोजन स्थल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/made-voters-aware-by-organizing-slogan-competition/
साथ ही बताया कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी का आधार कार्ड अनिवार्य है एवं एक प्रतिभागी किसी भी एक आयु वर्ग की ही खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।