राजकीय महाविद्यालय मे हिंदी दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन,शिक्षको ने बताया हिंदी का महत्त्व,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : फतेहउल्ला गंज स्थित संघटक राजकीय महाविद्यालय मे हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को हिंदी को अपनाकर अपना उजव्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करते हुए विस्तार से हिंदी के महत्त्व को समझाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य जितेंद्र पाल सिंह मीणा ने कहा की हिंदी हमारे देश के राष्ट्र भाषा है हिंदी राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। वहीं डॉक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हिंदी वर्तमान समय मे विभिन्न व्यवसायिक कोर्सों मे भी अपनायी जा रही है जिससे साधारण छात्र – छात्राओं को भविष्य निर्माण मे बेहद लाभ मिल रहा है।कार्यक्रम मे हिंदी विभागाध्यक्ष डॉक्टर मीरा अग्रवाल,डॉक्टर तेजराम सिंह ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गौरव दीक्षित ने किया। कार्यक्रम मे असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह,डॉक्टर गिरिराज सिंह,डॉक्टर सौरभ शर्मा,डॉक्टर राजेश कुमार,डॉक्टर वंदना विश्वकर्मा ने अपने विचार रखे।