प्रेम जाल में फंसाकर झोलाछाप युवती को लेकर हुआ फरार,पुलिस को दी गई तहरीर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के एक मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति ने रविवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसके मोहल्ले में दुकान कर रहा एक झोलाछाप उसकी पुत्री को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे लेकर भाग गया है। पीड़ित का कहना है कि उसके घर में रविवार को दसवें की फातिहा हो रही थी और सब उसी में लगे हुए थे।
शिकायत में कहा गया है कि युवती अपने साथ दो तोला सोने व आधा किलो चांदी के जेवर तथा घर में रखी डेढ़ लाख रुपये की नकदी के अलावा कुछ कपडे भी ले गयी है। बताया गया है कि दो माह बाद युवती की शादी होने वाली थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थी।आरोपी झोलाछाप कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर खागूवाला का बताया गया है।
युवती के परिजनों ने कोतवाली पुलिस से आरोपी झोलाछाप के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग करते हुए युवती की बरामदगी की गुहार लगायी है।