पौने दो महीने पहले हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पेयजल योजना के अंतर्गत टँकी के निर्माण के दौरान सोलर पैनल चोरी हो जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
इंद्रा कालोनी सम्भल निवासी और इंजीनियर के रूप में कार्यरत बॉबी कुमार पुत्र पुत्र विजयपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरता वाला में पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम करवा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि लगभग पौने दो महीने पहले 17 जून 2024 किसी ने कार्यस्थल पर लगे दस सोलर पैनल चोरी कर लिए । कोतवाली पुलिस ने उक्त शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।