13 दिन पहले मंदिर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज, कई अन्य पीड़ित रिपोर्ट दर्ज कराने को काट रहे हैं कोतवाली के चक्कर,
यामीन विकट
13 दिन के बाद कोतवाली पुलिस ने मढ़ी मंदिर में हुई चोरी की रिपार्ट दर्ज कर ली है जबकि नगर में हुई दो अन्य बड़ी चोरियों की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित अब भी कोतवाली पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, इन दोनों मामलों में लाखों रुपए का जेवर व नकदी चोरी हुई थी जिसका खुलासा तो दूर अभी तक मामला ही दर्ज नही किया जा सका है।
नगर के मुरादाबाद रोड स्थित प्राचीन शिव मढ़ी मंदिर में बीती 11 मई की रात अज्ञात चोरों ने दीवार में कूमल काट कर वँहा रखी बैटरी, व मूर्तिया आदि सामान चोरी कर लिया था। इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामले की शिकायत की गई थी लेकिन कोतवाली पुलिस ने घटना की एफ आई आर दर्ज नही की थी और न ही इस घटना का कोई खुलासा हुआ था। एक दिन पहले मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी से मिलकर इस मामले की शिकायत करते हुए इसके खुलासे की मांग की थी जिसपर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली पुलिस को एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए थे।
मंदिर जैसे स्थान पर हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट 13 दिन के बाद सी ओ के आदेश पर जारी होना कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली को दर्शाता है। उधर सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद इरफान अंसारी तथा पूर्व सभासद अमजद खान के घर से एक पखवाड़े पूर्व हुई चोरियों में लाखों रुपये का सोने का जेवर व नकदी चोरी हुआ था। पीड़ित घटना के बाद से ही कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक दोनो ही मामलों में से किसी भी मामले में एफ आई आर तक दर्ज नही की जा सकी है।
जो अपने आप मे हैरान कर देने वाली बात है। सरकारी आंकड़ो में अपराध की गिनती कम दर्शाए जाने के चक्कर में कोतवाली पुलिस आमतौर पर घटनाओं में एफ आई आर दर्ज करने में टाल मटोल करती है लेकिन क्या ऐसा करने से वाकई अपराध कम होंगे तो इसका जवाब है बिल्कुल नहीं,बस इससे केवल पीड़ित व्यक्ति परेशान होकर और थक कर अपने घर बैठ जाएगा।