धरना दे रहे किसानों और एसडीएम के बीच नोंक झोंक,एसडीएम के व्यवहार से भड़के किसान, नारेबाजी कर किया रोड जाम
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बथुआखेडा में अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार धरना दे रहे किसानों से पुलिस एवं प्रशासन की तीखी नोंकझोंक हो गई, किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया, गुस्साए किसानों ने अलीगंज वाया ठाकुरद्वारा मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया।
आपको बता दें कि नेपा पेपर मिल की करीब 800 एकड़ भूमि को लेकर किसानों और बिड़ला ग्रुप में 35 साल से कानूनी लड़ाई चल रही है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को धरना स्थल पर सैकड़ों किसान एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।उनकी मांग थी कि जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिल जायेगा तब तक कोई भी काम नहीं किया जाये।
इसी दौरान धरना स्थल पर एसडीएम ठाकुरद्वारा अजय कुमार मिश्रा,सीओ राजेश कुमार तिवारी,प्रभारी थाना भगतपुर कृष्ण कुमार,पहुंच गए,इसी दौरान किसी बात को लेकर किसानों और प्रशासन में तू-तू-मैं-मैं होने लगी कुछ ही देर में किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया,तभी एक महिला बेहोश हो गई इस महिला के बेहोश होते ही किसानों ने और हंगामा किया किसानों का आरोप है कि एसडीएम ने महिला को लात मारी जिससे महिला बेहोश हो गई। किसानों ने महिला को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया किसानों ने हंगामा एवं नारेबाजी करते हुए अलीगंज वाया ठाकुरद्वारा मार्ग जाम कर दिया और प्रशासन की गाड़ियो को रोक दिया।
हंगामा बढ़ता देख भोजपुर कोतवाल भी मौके पर पहुंच गए। करीब दो घंटे हंगामा होने के बाद एसडीएम और किसानों में वार्ता हुई जिसमें एसडीएम ने किसानों को समझाया कि चुनाव चल रहे हैं आचार संहिता लागू है,जब तक चुनाव चल रहे हैं सेन्चुरी ग्रुप की तरफ से नेपा की भूमि में कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जायेगा जिसपर किसान मान गये और जाम खोल दिया गया।