मोर्निंग वाक पर निकली महिला की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा ‘: बाइक की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल महिला की अस्पताल पँहुचते ही मौत हो गई, परिजन बिना किसी कार्यवाही के शव को अपने घर ले गए।
शनिवार की सुबह नगर के पुरानी घास मंडी निवासी देवेंद्र सिंह चौहान की पत्नी माया देवी 48 कमालपुरी रोड पर मोर्निंग वाक को निकली थी। इसी दौरान नगर के कमालपुरी चौराहे के निकट एक तेज़ रफ़्तार बाइक ने माया देवी को टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में वह गम्भीर रूप से घायल हो गई आसपास के लोगो व अन्य राहगीरों की मदद से घायल महिला को नगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पँहुच गयी लेकिन मृतका के परिजनों ने तहरीर देने से तथा कोई भी कानूनी कार्यवाही करने से इनकार कर दिया और शव को अपने साथ घर ले गए। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रोते बिलखते बुरा हाल है।