अवैध तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली पुलिस ने ठाकुरद्वारा से फरीदनगर की ओर जाने वाली रोड पर संदिग्द अवस्था में जा रहे एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम शाहवेज उर्फ लुक्का पुत्र कदीर निवासी फरीदनगर बताया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक पर पूर्व में भी पशु क्रूरता व अवैध शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।