अवैध तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमरावाला में पुलिस ने गश्त के दौरान एक आरोपी को 12 बोर का अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर चालानी कार्रवाई की है।
कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक छविनाथ ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान चमरावाला गांव के मज़ार के निकट संदिग्ध हालत में खड़े युवक को शक होने पर पकड़ लिया गया । पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने एक 12 बोर का अवैध तमंचा बरामद किया है । पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम आशुल पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम पिलकपुर गुमानी बताया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध तमंचा रखने के आरोप में कार्रवाई करते हुए चालान कर न्यायालय में पेश किया है । जहाँ से अभियुक्त को जेल भेज दिया है।