डेढ़ किलो गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है इसके पास से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक पर एन डी पी एस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बीती शाम कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान क्षेत्र के ग्राम फौलाद पुर से ग्राम इनायत नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर एक युवक को नहर की पुलिया के करीब संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस ने इस युवक के पाश सफ़ेद पॉलीथिन में डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम सालिम पुत्र आले नबी निवासी ग्राम फोलादपुर बताया है। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए युवक के विरुद्ध एन डी पी एस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।