एक सप्ताह पूर्व दो बाइको की भिड़ंत में घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : एक सप्ताह पूर्व दो बाइको की भिड़ंत में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था जबकि दूसरी बाइक पर सवार अज्ञात बाइक चालक मौके से फरार हो गया था। घायल को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था जंहा बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बीती गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम असलेम पुर निवासी हरपाल 27 पुत्र मिश्री सिंह पाल अपनी बाइक से अपने गांव की ओर जा रहा था।इसी दौरान गांव के पास ही कुड़का नदी के पुल पर एक अज्ञात बाइक सवार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में हरपाल सिंह सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया था। राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया और घायल को नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया था जंहा से चिकित्सकों ने उसकी हालत को चिंताजनक बताते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया।
बाद में घायल को उसके परिजन काशीपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए थे जंहा बुधवार को उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। उसकी मौत उसकी पत्नी और 6 माह की बच्ची सहित सभी परिजनों में कोहराम मच गया है।