भूमि विवाद में एक युवक को मारपीट कर किया घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पुराने भूमि विवाद में एक युवक को मारपीटकर घायल कर दिया गया है। घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दारापुर निवासी अंकित 30 पुत्र राज सिंह को भूमि विवाद के चलते पड़ोस के ही रहने वाले तीन सगे भाइयों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने लगभग 25 साल पहले अपने घर से सटा एक प्लाट आरोपी पक्ष के पिता से खरीदा था जिसका बैनामा भी उनके पास है। पीड़ित पक्ष का आरोप है।
कि अपने पिता द्वारा बेचे गए इस प्लाट पर ही उसके आरोपी पुत्र कब्जा करने की फिराख मे लगे हुए हैं। इसी को लेकर रविवार की सुबह दूसरे पक्ष के तीनों भाइयों द्वारा हमला कर युवक को घायल कर दिया गया है। घटना की शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा कोतवाली पुलिस से की गई है।