पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जेब काटने का प्रयास करते हुए एक युवक पकड़ा गया
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम में जेब पर हाथ साफ करने का प्रयास करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
सपा विधायक नवाब जान खां के पुत्र की शादी के चंद रोज़ बाद वर वधु को आशीर्वाद देने विधायक आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पंहुचने पर भीड़ होना स्वाभाविक बात थी।इसी भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक ने भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति की जेब पर हाथ साफ करने का प्रयास किया तो लोगो ने उसे रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है लेकिन खबर लिखे जाने तक इसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नही किया जा सका है।