दुकान में चोरी का प्रयास करते हुए एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दुकान में चोरी करने का प्रयास करते हुए ताला तोड़ने वाले युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मानावाला निवासी नरेश सिंह पुत्र लल्लू सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि शनिवार की दोपहर 12 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान में चोरी करने का प्रयास करते हुए ताला तोड़ रहा था। आवाज़ सुनकर आये दुकानदार व उसके पिता ने उक्त युवक को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को सौंपे गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम आसिम पुत्र महमूद निवासी खेड़ा लक्ष्मीपुर थाना जसपुर उत्तराखंड बताया है। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।