पैसे के लेनदेन में युवक को मारपीटकर किया घायल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दो वर्ष पूर्व कालोनी बनवाने के नाम पर लिए गए 30 हजार रुपये मांगने पर युवक के साथ गाली गलौज व मारपीट करने की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है।
नगर के मोहल्ला फतेहुल्लागंज निवासी सईद पुत्र मोहम्मद हुसैन ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसने दो वर्ष पूर्व नगर वार्ड नं 1 निवासी एक व्यक्ति की बातों में आकर उसे कालोनी बनवाने के लिए 30 हज़ार रुपये दे दिए थे। आरोप है कि इसके बाद से आरोपी लगातार उसे टालता चला आ रहा है और न ही कालोनी बनी और न ही उसका पैसा वापस मिला। सोमवार को पीड़ित उसके घर पंहुचा और पैसा वापस करने को कहा तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपना पैसा वापस कराये जाने की गुहार लगायी है। उधर इस मामले में आरोपी की पत्नी भी कोतवाली पँहुची और उसने उक्त युवक पर अपनी पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।