नहाने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर :- थाना कांट क्षेत्र के गांव महमदपुर आजमाबाद के रहने वाले व्यास देव का बेटा सनोज(24वर्ष) दोपहर बाद गांव के ही उत्तर में बनी भीखा वाली तलिया में नहाने गया था । तालाब में नहाते समय सनोज अचानक गहरे पानी के अंदर चला गया । जब गांव बालों को इसकी सूचना मिली तो वह तालाब की ओर भागे ।
कड़ी मशक्कत के बाद गांव और परिवार बालों ने तालाब से सनोज को बाहर निकाला लेकिन तब तक सनोज की डूबने से मौत हो चुकी थी। परिवार बालों का रो रो कर बुरा हाल है ।