यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बाइक से घर लौट रहे युवक को रास्ते में घेरकर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया है। घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम तालमपुर शेरपुर पटटी निवासी स्वदेश कुमार के अनुसार उसका बेटा 30 सितंबर को शाम करीब सात बजे बाइक जसपुर से अपने घर आ रहा था। रास्ते में ग्राम बंदेवाली मंडैया के सामने एक व्यक्ति ने उसको रोक लिया और अपने साथियों की मदद से उसके साथ मारपीट की तथा लाठी डंडों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसपर हमलावर उसे मरा हुआ समझकर छोड गए। सूचना पर वह मौके पर पहुंचा तो हमलावर फरार हो गए। उसने घायल पुत्र को उत्तराखंड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वह मौत और जिंदगी के बीच झूल रहा है। घायल के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दुकान में घुसकर महिला से छेडछाड , मारपीट
संवाद सहयोग ठाकुरद्वारा। किराने की दुकान पर बैठी महिला केा बुरी नीयत से दबोच लिया। महिला ने विरोध करने पर मारपीट की । महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर निवासी एक महिला का आरोप है कि वह दुकान पर बेठी थी। इसी दौरान नगर का एक युवक उसकी दुकान में घुस आया। उसके साथ छेडछाड करनी शुरू कर दी। उसने विरोध किया। तो उसके साथ मारपीट की। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग जमा हो गए। जिसपर आरोपी धमकी देता हुआ भाग गया। उसने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।