केजरीवाल की रिहाई, आप का जश्न 

Advertisements

 केजरीवाल की रिहाई, आप का जश्न 

 अज़हर मलिक

रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर : आम आदमी पार्टी से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल से बाहर आ गए है.. केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी है.

Advertisements

 

 

 

इस खुशी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह मिठाई बांटकर खुशी बना रहे हैं.. रुद्रपुर के डीडी चौक पर भी आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर केजरीवाल की रिहाई को लेकर जश्न मनाया और बताया कि केजरीवाल एक जून तक जेल से बाहर रहेंगे. उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा.

 

 

 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा उच्चतम न्यायालय का आभार व्यक्त करते है.. उच्चतम न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी गई है उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है।

 

 

 

और अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने से पार्टी के चुनाव कैंपेन को धार मिलेगी.. उन्होने कहा कि कोर्ट के फ़ैसले से सत्य की जीत हुई है. लोकतंत्र और संविधान की जीत हुई है. लोकतंत्र पर जब-जब खतरा आया है तब सुप्रीम कोर्ट इसे बचाने के लिये सामने आया है. का भारतीय जनता पार्टी के सरकार हमेशा जनता का शोषण और आम नागरिक की आवाज को दबाने का काम करती है लेकिन सुप्रीम कोर्ट आम आदमी की आवाज को सुनकर उसको राहत पहुंचाने का काम करता है..

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *