सिपाहियों पर चढ़ा आशिकी का बुखार, एसएसपी के एक्शन के बाद निलंबित
उत्तरप्रदेश में दो सिपाहियों को अपनी आशिकी मिजाज का खामियाजा भुगतना पड़ा है। एसएसपी ने आगरा में दो सिपाहियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं दोनों पर विभागीय जांच भी बैठा दी है। बता दें की क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग में तैनात सिपाही मोहम्मद रियाज का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब इस बात की जानकारी सिपाही की पत्नी को हुई तो उसने पति की जासूसी शुरू कर दी। पत्नी पति का पीछा करते करते प्रेमिका के घर तक पहुंच गई और जब प्रेमिका का दरवाजा खटखटाया तो सिपाही रियाज शराब के नशे में गेट पर आया। जिसके बाद पत्नी को देखकर उसके होश उड़ गए। पत्नी ने पति की इस करतूत को देख जमकर दोनों की धुनाई कर दी। पत्नी का आरोप है की पति स्पेशल टास्क बोलकर गर्लफ्रेंड से मिलने जाया करता था। उधर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही वीरेंद्र खुद को कुंवारा बताकर दूसरी महिला के साथ रिश्ते बनाता था। वहीं मामला का खुलासा होने के बाद एसएसपी ने आशिकी के चलते दोनों सिपाहियों को निलम्बित करते हुए उनके खिलाफ जांच बैठा दी।