अभाकिमस ने की 9 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में तहसील क्षेत्र के गांव सरकड़ा करीम में केंद्र सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में ठाकुरद्वारा में 9 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता कामरेड जगदीश सिंह पांडे ने की इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने मौजूद किसानों मजदूरों को बताया कि दिल्ली की सीमाओं पर चले आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सी 2+50% पर सभी फसलों की खरीद का गारंटी कानून बनाने, आंदोलन के दौरान पंजीकृत किए गए मुकदमों को वापस लेने, शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा देने, नया बिजली बिल 2020 रद्द करने आदि मांगों पर लिखित आश्वासन दिया था लेकिन केंद्र सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया। तथा मौजूद किसानों ने भी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार दोनों किसान तथा मजदूर विरोधी है किसानों ने की फसलों का उचित दाम किसानों को न मिलने के कारण किसान कर्ज में डूबता जा रहा है और तंग हाली में आकर बहुत से किसान अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर रहे हैं।
गन्ने के पेराई सत्र 2024, 25 में केंद्र वराज्य सरकार दोनों को मिलकर गन्ने का समर्थन 5 सौ रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाना नितांत आवश्यक है अन्यथा किसान अपनी आवाज बुलंद करेंगे। तथा होने वाले कार्यक्रम की सूचना उपजिला धिकारी कार्यालय में भी संज्ञान लेने हेतु दी गई।
कार्यक्रम के दौरान कामरेड हर स्वरूप सिंह, मोमराज सिंह, प्रकाश सिंह, बाबू खां, ओम प्रकाश सिंह, ब्रह्मजीत सिंह, बसंत सिंह, लल्लू सिंह, लखवी चंद, किशनिया देवी, किरन देवी, शकुंतला देवी, राजो देवी, बाला देवी, आदि मौजूद रहे।