अभाकिमस ने मनाया काकोरी कांड के शहीदों का शहादत दिवस,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सोमवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामू वाला गणेश पर काकोरी घटना के अमर शहीदों राम प्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खां ठाकुर रोशन सिंह राजेंद्र, नाथ लाहिड़ी का शहादत दिवस मनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 17 दिसंबर को डिलारी 18 दिसंबर को शरीफनगर तथा 19 दिसंबर को लोहिया पार्क ठाकुरद्वारा में जनसभा कर शहादत दिवस मनाए जाएंगे तथा इस दौरान किसान सभा के डॉक्टर सईद सिद्दीकी तथाअभाकिमस के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह ने बताया कि 9 अगस्त 1925 को भारत माता की आजादी व लूट से जनता की मुक्ति की लड़ाई को गति तथा ब्रिटिश हुकुमकारो को चेतावनी देने के मकसद से काकोरी में ट्रेन रोककर सरकारी खजाना छीना था। इस घटना में राम प्रसाद बिस्मिल को 19 दिसंबर 1927 को गोरखपुर जेल में तथा अशफाक उल्ला खां को फैजाबाद जेल में ठाकुर रोशन सिंह को इलाहाबाद तथा राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को 17 दिसंबर को गोंडा जेल में फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था। भारत के क्रांतिकारी वीर शहीदों ने भारत माता को विदेशी लूट से मुक्त कराकर भारतीय समाज को समानता पर आधारित शोषण विहीन समाज की स्थापना करने का लक्ष्य रखा था जिसमें भारत के सर्वांगीण विकास का रास्ता खुलना था शिक्षा स्वास्थ्य से लोग वंचित हो रहे हैं तमाम लोगों के पास घर या तो है नहीं या रहने लायक भूमि नहीं है।
जनता की एक तिहाई कमाई सरकार वस्तुओं पर टैक्स लगाकर लूट रही है तथा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है इस लूट से निजात पाने के लिए आज भी लोग लड़ रहे हैं इस स्थिति में शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए जनता की एकता व संघर्ष आवश्यक है और शहीदों के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर उनके सपनों को साकार करना है। जिला अध्यक्ष कामरेड वीर सिंह तथा अर्जुन सिंह के द्वारा कार्यक्रम से संबंधित सूचना पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान बैठक में कामरेड शाकिर हुसैन, दुर्योधन सिंह, हर स्वरूप सिंह, शाहनवाज, दयाराम साहनी, बाबू सिंह, तथा प्रीतम सिंह, आदि मौजूद रहे।