अभाकिमस ने लगाए कोतवाली पुलिस पर गम्भीर आरोप
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ठाकुरद्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में एक जिला कमेटी की बैठक का आयोजन निकट वर्ती ग्राम रामू वाला गनेश स्थित अभाकिमस के केम्प कार्यालय पर किया गया।
जिसमें अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह ने बताया की कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर में बाइक चोरी के मामले में पुलिस के द्वारा एक निर्दोष व्यक्ति पृथ्वी सिंह को जेल भेज दिया गया जबकि वास्तविक आरोपियों के साथ हमसाज़ होकर उन्हें बचा लिया गया इस अनुचित कार्यवाही से पूरे क्षेत्र की जनता में पुलिस के प्रति आक्रोश है।
और अखिल भारतीय किसान मजदूर सबने 9 मई को भी धरना प्रदर्शन कर अपना मांग पत्र उपजिला अधिकारी ठाकुरद्वारा को सोपा था लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई। कल दिनांक 13 मई को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा का प्रतिनिधिमंडल चोरी के प्रकरण में क्षेत्राधिकारी से उचित कार्यवाही हेतु वार्ता करेंगे। इस दौरान जिला महासचिव कामरेड कैलाश सिंह, हर स्वरूप सिंह, जगदीश सिंह पांडे, सुरेंद्र सिंह, नरेश सिंह, प्रीतम सिंह, कॉमरेड वीर सिंह आदि मौजूद रहे।