विधुत आपूर्ति की किल्लत को लेकर अभाकिमस ने किया प्रदर्शन,

Advertisements

यामीन विकट

कुरद्वारा। मंगलवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामूवाला गणेश् पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बिजली की किल्लत को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि निजी नलकूपों पर विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत आपूर्ति का समय सुबह 6 बजे से 2 बजे तक कर दिया गया है लेकिन आज नलकूपों पर 10 बजे ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गई और किसान इतनी तिलमिला देने वाली गर्मी तथा गर्म हवाओं में बिजली के इंतजार में खेतों पर बैठे रहे लेकिन विद्युत सुचारु नहीं की गई। इतनी भीषण गर्मी में खेतों पर सिंचाई हेतु दोपहर में रहने पर किसान भी बीमार पड़ रहे हैं तथा ठाकुरद्वारा देहात में पूरे दिन में 1 घंटे विद्युत आपूर्ति की गई है इससे आम जनता का जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। विद्युत विभाग की शिकायत 3 जून को समाधान दिवस में भी उठाई गई थी लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है। अभी तक विद्युत बिलों में गड़बड़ी जारी है तथा क्षतिग्रस्त मीटर भी नहीं बदले गए हैं और विद्युत आपूर्ति तो लगभग ना के बराबर ही चल रही है सिंचाई के बिना किसानों की फसलें खेतों में सूख गई हैं लेकिन शासन प्रशासन तथा विद्युत विभाग को कोई परवाह नहीं है इससे आम जनता में आक्रोश की भावना है। किसान नेता प्रीतम सिंह ने विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी ठाकुरद्वारा तथा जे ई देहात निसौरी सिंह को अवगत कराया तथा नलकूपों पर 12 घंटे विद्युत आपूर्ति करने का अनुरोध किया । उपखंड अधिकारी ने बताया कि हवाएं तेज होने पर विद्युत आपूर्ति रोक दी गई थी तथा तत्काल विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने का आश्वासन दिया। तथा कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई इस दौरान कॉमरेड सुरेंद्र सिंह, नरेश सिंह, बलराम सिंह, सचिन कुमार, रमेश सिंह, उदयवीर सिंह, खुशीराम सिंह, रमेश सिंह, आदि मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *