बाइक चोरों की गिरफ्तारी और निर्दोष दलित की रिहाई की मांग को लेकर अभाकिमस ने किया धरना प्रदर्शन

Advertisements

बाइक चोरों की गिरफ्तारी और निर्दोष दलित की रिहाई की मांग को लेकर अभाकिमस ने किया धरना प्रदर्शन

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : मोटरसाइकिल चोरों की गिरफ्तारी और निर्दोष दलित की रिहाई की मांग को लेकर दलित समाज के लोगों ने अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के बैनर तले नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर नगर में जुलूस निकाला। उप जिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन देकर निर्दोष दलित की रिहाई और असली बाइक चोरों की गिरफ्तारी की मांग की।

Advertisements

 

 

 

 

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ता और ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र के दलित समाज के लोग भारी संख्या में महिलाओं और बच्चों के साथ पुराने एस डी एम कार्यालय पर जमा हुए जहां से दलित पृथ्वी सिंह की रिहाई और असली चोरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर पहुंचे हैं जहां पुलिस क्षेत्राधिकारी के न मिलने पर जुलूस के रूप में एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। करीब 1 घंटे तक धरना प्रदर्शन चलता रहा धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की बाइक चोर मोटरसाइकिल को बेचने के लिए जसपुर गए थे।

 

 

 

बाइक के असली मालिक ने शरीफ नगर आकर अपनी ही मोटरसाइकिल का सौदा महफूज से किया था और पुलिस के पहुंच जाने पर महफूज बाइक को लेकर भाग गया और बाद में भागते भागते चोर मोटरसाइकिल को गांव के बाहर किनारे पर स्थित पृथ्वी सिंह के घर गांव के रिश्ते की दुहाई देकर कार से कहीं जाने की बात कहते हुए बाइक खड़ी करके चले गए। इस सौदेबाजी के दौरान बाइक को लेकर भागते हुए पुलिसकर्मियों और गांव के तमाम लोगों ने देखा है लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने दलित गरीब निर्दोष पृथ्वी सिंह का चालान कर 8 दिन बाद भी असली चोरों को गिरफ्तार नहीं किया है।नाराज़ लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया है कि 30 अप्रैल को शाम करीब 5 बजे गांव का महफूज पुत्र इकराम और शहवेज मोटरसाइकिल पृथ्वी सिंह के घर खड़ी करके कार से कहीं बाहर जाने की बात कह कर गए थे। सुबह को बाइक ले जाने की बात कही गई थी गांव बस्ती के नाते पृथ्वी सिंह के घर बाइक खड़ी की गई थी।

 

 

 

 

 

1 मई को महफूज और शहवेज के घर की महिलाएं पृथ्वी सिंह को बुलाकर अपने साथ ले गई और घर पर अपने कमरे में बंद रखा प्रीति सिंह की पत्नी और बच्चे जानकारी करने पहुंचे हैं तो उनसे प्रीति सिंह को कहीं जाने की बात कह कर टरका दिया गया उसके बाद कोतवाली से पुलिस ने प्रीति सिंह के घर खड़ी बाइक को उठा लिया और पृथ्वी का चालान कर दिया। बरामद बाइक अभिराजपुर निवासी इस्लाम की चोरी हुई थी जिसको महफूज और सावेज जसपुर बेचने के लिए गए थे जहां बाइक मलिक के रिश्तेदार ने बाइक को पहचान कर इसकी सारी सूचना बाइक स्वामी को दी जिस पर बाइक स्वामी अपने रिश्तेदारों को लेकर शरीफ नगर महफूज के घर आया और बाइक की सौदेबाजी की इस दौरान कोतवाली पुलिस के पहुंचने पर महफूज बाइक को लेकर भाग गया था।

 

 

 

लेकिन इसके बावजूद भी पृथ्वी सिंह को जेल भेज दिया गया है असली चोरों के आठ दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जिससे पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध दिखाई दे रही है। प्रदर्शन करने वालों ने असली चोरों की गिरफ्तारी कर कर चोरी की बाइकों को बरामद करने और निर्दोष दलित पृथ्वी सिंह की रिहाई की मांग की है। उप जिलाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के आने के बाद इस पूरे मामले की गहनता से जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *