महिला पहलवानों के समर्थन में उतरी अभाकिमस, प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

महिला पहलवानों के समर्थन में उतरी अभाकिमस, प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
Advertisements

महिला पहलवानों के समर्थन में उतरी अभाकिमस, प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

यामीन विकट

Thakurdwara News : मंगलवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ता जिला महासचिव कॉमरेड कैलाश सिंह के नेतृत्व में पुराने एसडीएम कोर्ट परिसर पर एकत्र हुए तथा अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में स्थित उप जिला अधिकारी कार्यालय पर पँहुचे जंहा कार्यक्रम धरने में बदल गया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते किसान नेता प्रीतम सिंह ने महिला पहलवानों के समर्थन में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) ने अपनी तानाशाही का परिचय देते हुए महिला पहलवानों तथा आम जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या की है। अगर महिला खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन के कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा। जिला महासचिव कॉमरेड कैलाश सिंह ने कहा कि 28 मई को दिल्ली पुलिस द्वारा महिला पहलवानों तथा उनके परिजन एवं समर्थकों को धक्का-मुक्की तथा मारपीट कर गिरफ्तार करवा लिया गया और जंतर मंतर (Jantar -Mantar)  पर उनके धरने स्थल पर लगे तंबू को उखाड़ कर फिकवा दिया गया और दिल्ली पुलिस ने उनके सामान अपने कब्जे में ले लिए। धरने पर बैठे आंदोलन कारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर थानों से छोड़ दिया गया।

Advertisements

जिला सचिव कॉमरेड हर स्वरूप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि महिला पहलवान जो देश का गौरव है उन्हें न्याय दिलाना आम जनता का कर्तव्य है उन्होंने आव्हान किया की आम जनता महिला पहलवानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करें। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा गया जिसमें मांग की गई है कि
महिला पहलवानों को न्याय दिलाने हेतु सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पोस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। महिला पहलवानों व उनके परिजनों पर पंजीकृत मुकदमा बिना शर्त समाप्त किए जाएं।

महिला पहलवानों के साथ धक्का-मुक्की तथा मारपीट करने वाले अधिकारियों के कर्मचारियों को सजा दी जाए। इस दौरान कॉमरेड वीर सिंह, नरेश सिंह, कॉमरेड भोला, जगदीश सिंह पांडे, करन सिंह, अध्यापक रवि चौहान, महिपाल सिंह, खुशीराम अर्जुन सिंह, मनोज कुमार, उमर शेर, अमरीश कुमार, मोहम्मद आजम, साबिर हुसैन, आदि मौजूद रहे

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *