मुआवजे की मांग को लेकर अभाकिमस ने किसानों के साथ किया प्रदर्शन, तहसील दार को सौंपा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के बैनर तले मुरादाबाद काशीपुर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे से वंचित किसानों ने किसान नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में रामू वाला गणेश चौराहे के पास अलीगंज रोड पर अधिग्रहित की गई भूमि पर धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान 3 घंटे चल रहा कार्य बाधित रहा। इस मौके पर किसान नेता प्रीतम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि रामू वाला गणेश के रहने वाले किसानों की जमीन मौजा साहबगंज तथा फरीदनगर के रकबे में बाईपास के लिए अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा आज तक किसानों को नहीं मिला है। किसानों को भरोसा दिलाया कि हर हाल में तत्काल किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा किसान महंगाई की मार झेल रहे हैं दूसरी ओर किसानों की आमदनी का साधन भी सरकार के द्वारा छीन लिया गया है किसान जिला स्तरीय कार्यालयों के चक्कर काटते काटते थक गए हैं।
लेकिन अधिकारी किसानों की कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं है फाइलों में कमी बात कर किसानों को टरका दिया जाता है जबकि फाइल बिल्कुल पूर्ण होने के बाद ही विभाग के द्वारा जमा की गई है।किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन कर मांग की गई की अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे से वंचित किसानों को तत्काल 31 मई तक मुआवजा किसानों के खातों में भेजा जाए तथा कार्य के दौरान उड़ती हुई धूल को रोकने के लिए लगातार पानी का छिड़काव करवाया जाए।
मौजा साहबगंज में गाटा संख्या 8/2 की भूमि अधिग्रहण में चली गई लेकिन किसान राजपाल सिंह तथा राधा देवी का नाम मुआवजा सूची में नहीं है किसानों की भूमि गाटा संख्या के हिसाब से पूरी करवाई जाए सर्किल रेट 2019 के बजाय 2023 के अनुसार मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। उक्त सभी मांगों को लेकर जिला धिकारी को संबोधित मांग पत्र तहसीलदार रमेश चंद पांडे को सोपा गया और चेतावनी दी गई कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर हमारी मांगे तत्काल पूरी नहीं हुई तो 1 जून से अधिग्रहित की गई भूमि पर अनिश्चितकालीन धरना चलाने को बाध्य होंगे और भूमि पर कोई भी काम नहीं होने दिया जाएगा।
इस दौरान ए आई के एम एस के जिला सचिव कामरेड कैलाश सिंह, कामरेड वीर सिंह, हर स्वरूप सिंह, ग्राम प्रधान मदनपाल सिंह, भीम सिंह, बलराम सिंह, रमेश सिंह, उदयवीर सिंह, चंद्रपाल सिंह, अंकित कुमार, विजय सिंह, शेर सिंह, जयवीर सिंह, बलबीर सिंह, आशुतोष कुमार, महावीर सिंह, दिनेश सिंह, मुन्नी देवी, मंजू देवी, पूनम देवी, जॉनी देवी, राजबाला देवी, साबिर हुसैन, नीरज कुमार, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।