कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर अभाकिमस ने लगाए सवालिया निशान,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को ब्लॉक कार्यालय के प्रांगण में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड वीर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्थानीय पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर कड़ी निंदा की गई इस दौरान वक्ताओं ने विचार रखते हुए कहा कि ठाकुरद्वारा पुलिस मनमानी पर उतारू है चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।
क्योंकि चोरों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है व निर्दोष व्यक्तियों को जेल भेजा जाता है जैसा कि शरीफ नगर निवासी पृथ्वी सिंह के साथ हुआ अंत तक पुलिस चोरों को बचाती रही और निर्दोष पृथ्वी सिंह को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया गया। शरीफ नगर के दुर्योधन की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि परिवार के चार व्यक्तियों के गंभीर चोटे आई थी और इसके विपरीत जांच अधिकारी एस आई त्रिवेंद्र सिंह पीड़ित पक्ष को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।
दोनों प्रकरण पुलिस क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा के समक्ष रखे गए लेकिन कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई अतः सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 15 जून 2024 को लगने वाले समाधान दिवस में पीड़ित पक्ष अपनी आवाज बुलंद करेंगे । इस दौरान अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष कामरेड जाबिर हुसैन, कामरेड हर स्वरूप सिंह, जगदीश सिंह पांडे, नरेश सिंह, कामरेड भारत सिंह, बाबू सिंह, दुर्योधन रमेश सिंह, किसान नेता प्रीतम सिंह, आदि मौजूद रहे।