एन पी के खाद के साथ अन्य सामान दिया गया तो अभाकिमस करेगी आंदोलन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : किसान सेवा सहकारी समिति भायपुर स्थित ठाकुरद्वारा तथा इफ्को ई बाजार मुंशीगंज पर एनपीके खाद उपलब्ध होने की सूचना पर दोनों केंद्रो पर भारी संख्या में किसान सुबह से ही इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। किसानों की भीड़ को देखते हुए अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह ने किसान सेवा केंद्रों पर उचित व्यवस्था में खाद वितरण हेतु उप जिलाधिकारी से पुलिस बल तैनात करने का अनुरोध किया और सुचारू ढंग से खाद का वितरण किया गया। लेकिन किसानों को एनपीके उर्वरक के दो बैगों के साथ एनपीके की 350 रुपये की एक बोतल या नैनो यूरिया की 225 रुपए की एक बोतल किसानों से जबरदस्ती पैसे जमा करा कर किसानों को दी जा रही है।
अन्यथा खाद देने से इनकार कर दिया जाता है इससे किसानों का खुला उत्पीड़न हो रहा है। अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने 16 नवंबर को भी एनपीके खाद उपलब्ध कराने तथा बैगों से अतिरिक्त लिक्विड बोतल जबरदस्ती किसानों को देने पर रोक लगाने की मांग की थी लेकिन कोई भी अधिकारी शिकायत के निस्तारण पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अभाकिमस नेता ने कहा कि यदि नैनो या एनपीके की बोतल जबरदस्ती देना बंद नहीं किया तो अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा आंदोलन करेगी।