अभाकिमस कार्यकर्ताओं ने समाधान दिवस में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, तहसीलदार पर लगाया आरोप,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ता जिला महासचिव कॉमरेड कैलाश सिंह के नेतृत्व में पुराने एसडीएम कोर्ट पर इकट्ठा हुए तथा अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में पहुंचे जंहा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंभीर सिंह ने की और सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इसी क्रम में नेता प्रीतम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम बैजनाथपुर के निवासी गंभीर सिंह गाटा संख्या 258 में रहते हैं जो वसीयत में दर्ज है और पूरे नंबर में घर बने हुए हैं लेकिन तहसीलदार रामवीर सिंह गंभीर सिंह को बेवजह परेशान कर रहे हैं उनके सारे कानून इस बेचारे मजदूर के घर पर ही चल रहे हैं उनके हिसाब से बाकी पूरी तहसील में सब कुछ ठीक-ठाक है। और मांग की गई कि गंभीर सिंह को न्याय दिलाया जाए।
बिजली विभाग तथा उपखंड अधिकारी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि विद्युत कटौती पर रोक लगाई जाए क्षतिग्रस्त तथा चेक मीटर तत्काल लगवाए जाएं और गलत विद्युत बिलों में तत्काल सुधार करवाया जाए। इस दौरान जिला सचिव कॉमरेड हर स्वरूप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायतों का का निस्तारण नहीं किया जाता इस दौरान उन्होंने कहा कि रामूवाला चौराहे से नवोदय विद्यालय को जाने वाली क्षतिग्रस्त रोड का निर्माण करवाया जाए, तथा रामूवाला गणेश में टूटी हुई नहर की पटरी को बंद करवाया जाए। रामूवाला गणेश हाईवे नहर के पास से मुख्य चक मार्ग क्षतिग्रस्त लगभग 500 मीटर की मरम्मत करवाई जाए ताकि किसानों के खेती के काम प्रभावित न हों। समस्याओं का समाधान तत्काल न होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी है । इस दौरान उक्त मांगो का ज्ञापन संपूर्ण समाधान दिवस के अध्यक्ष जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार को सौंपा गया जिसपर उनके द्वारा समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में कॉमरेड वीर सिंह जगदीश सिंह पांडे ,नरेश सिंह, कॉमरेड ख्यालीराम, सुमित कुमार, अर्जुन सिंह, कॉमरेड सुरेंद्र सिंह, रवि चौहान, बबलू सिंह, उदयवीर सिंह, तेजपाल सिंह, महिपाल सिंह, आदि मौजूद रहे।