पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अभाकिमस कार्यकर्ताओं ने घेरी कोतवाली,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार की रात 11बजे अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ता तथा शरीफ नगर के लोग कमालपुरी चौराहे पर एकत्र हुए तथा पुराने एसडीएम कोर्ट रोड से होते हुए पुलिस उत्पीड़न के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कोतवाली में पहुंचे।
शरीफ नगर में लगभग एक माह पहले हमलावरो ने दुर्योधन सिंह शीला देवी शीशपाल सिंह तथा जैकी आदि को गंभीर चोटे पहुंचाई थी जिनका मेडिकल कोतवाली पुलिस द्वारा करवा लिया गया था और केवल एनसीआर दर्ज की थी दूसरी ओर एस आई त्रिवेंद्र सिंह पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने हेतु शाम के 8 बजे निक्की उर्फ त्रिवेंद्र को बिना किसी कारण के गिरफ्तार कर लाये।
परिवार वालों के पूछने के बावजूद भी गिरफ्तारी का कारण स्पष्ट नहीं किया इस पर भारी संख्या में ग्रामीण तथा कार्यकर्ता गिरफ्तार किए हुए निक्की उर्फ त्रिवेंद्र को कोतवाली से बिना शर्त छुड़वाने के लिए धरने पर बैठ गए इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अगर पीड़ित पक्ष के व्यक्ति को कोतवाली से नहीं छोड़ा जाता है तो हम सभी जेल जाने के लिए तैयार हैं और पीड़ित पक्ष की कार्यवाही आगे बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि एस आई त्रिवेंद्र सिंह हमलावरों के साथ हम साज होकर कार्यवाहियों को अंजाम दे रहे हैं। पीड़ित पक्ष के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गिरफ्तार किए हुए युवक को तत्काल रिहा कर दिया गया इस दौरान जिला उपाध्यक्ष कामरेड वीर सिंह, प्रीतम सिंह, कामरेड हर स्वरूप सिंह, बाबू सिंह, दुर्योधन सिंह, शीला देवी, शीशपाल सिंह, जैकी, सुरेश सिंह, राजपाल सिंह, कामरेड नरेश सिंह, बलबीर सिंह, बलराम सिंह, अर्जुन सिंह, भारत सिंह, अमर सिंह, नंदकिशोर, गजराज सिंह, मुकेश कुमार, सुशीला देवी, शीला देवी, राखी देवी, शारदा, प्रेमवती, बबली देवी, आदि मौजूद रहे।