लगन में दावत खाने के बाद बिगड़ी लोगो की हालत, लगभग सौ लोग अलग अलग अस्पतालों में भर्ती,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : लगन की दावत खाने के बाद लगभग डेढ़ सौ लोगो की हालत बिगड़ गई। पेट दर्द और उल्टियां होने की शिकायत पर सभी को नगर के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि कुछ की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया है।
सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदनगर निवासी राजपाल सिंह के पुत्र विपिन का लगन उत्तराखंड के महुआ खेड़ा से आया था। इस कार्यक्रम में महुआ खेड़ा से लगभग सौ मेहमान आये थे जबकि लड़का पक्ष ने गांव के भी लगभग तीन सौ लोगो की दावत कर रखी थी। लगभग 4 बजे सभी लोगो ने खाना खाया और करीब एक घण्टे के बाद मेहमानों की हालत बिगड़ने लगी उन्हें पेटदर्द और उल्टियां होने लगी जिसपर गांव भर में हड़कंप मच गया और आनन फानन में मरीज़ों को नगर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पँहुच गयी । कयास लगाया जा रहा है कि दावत के खाने में ही किसी खाद्य सामग्री के कारण इनकी हालत बिगड़ी है। इस दौरान कुछ मरीज़ों की हालत ज़्यादा खराब होने पर उन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया है। हालत बिगड़ने वालो की सही संख्या का पता नहीं चल सका है लेकिन इतना बताया जा रहा है कि लगभग सभी लोगों की हालत खराब हुई है । उधर महुआ खेड़ा अपने घर वापस पँहुचे लोगो की भी हालत खराब बताई जा रही है। नगर के अलग अलग अस्पतालों में लगभग सौ लोग भर्ती बताये जा रहे हैं लेकिन अब सबकी हालत बेहतर है।