ग्रामीणों से गाली गलौज व महिलाओं से अश्लील हरकते
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नशेड़ी युवक द्वारा ग्रामीणों से गाली गलौज व महिलाओं से अश्लील हरकते करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूपपुर टण्डोला निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का एक युवक, हर टाइम नशे में रहता है। जो नशे की हालत में आये दिन ग्रामवासियों से गाली गलौज करता रहता है।
जिससे ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है। वही जब गांव की महिलाएं सुबह शाम कूड़ा व खेतो में काम के लिए जाती हैं तो आरोपी विक्रम उन्हें देख कर अश्लील हरकतें व कॉमेंट बाजी करने लगता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में भी ग्राम प्रधान ने कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की थी लेकिन कार्यवाही ना होने पर आरोपी के हौसले बुलंद हैं।
आरोपी धमकी देने लगा है कि मेरा कोई कुछ नही बिगड़ सकता है। क्यों की में बाबा हूँ , आरोप है कि शिकायत करने पर वह झूठे मुकदमे में फंसाने धमकियां दे रहा है। ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान रीना, बबीता, उदेश , आशा, मुकेश, बच्चू, वीरेंद्र, विकास, रेनू कुमारी, उषा,समला देवी, कुसुम देवी आदि मौजूद रहे।