एबीवीपी ने लगाया जल मंदिर
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर : भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सेवार्थ विद्यार्थी शाहजहांपुर द्वारा नेव तकनीकि संस्थान के द्वार पर जल मंदिर लगाकर शीतल जल वितरण किया। इस दौरान जिला एसएफ संयोजक आकाश मैसी ने कहा सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से सेवा कार्य निरंतर करते आ रहे हैं।
भोजन की व्यवस्था हो, वस्त्रों को व्यवस्था हो, ठंडो में ऊनी वस्त्रों की व्यवस्था से लेकर छात्राओं के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता एवं छात्राओं को महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरण कराने का भी कार्य करती है। इसी श्रंखला में आज भीषण गर्मी में राहत पहुंचाने के प्रयास से यह जल सेवा का कार्य किया गया है। इस कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री आकाश, महानगर मंत्री रौनक पाल, कार्यालय मंत्री राजन ठाकुर, अंशु मिश्रा, करन सिंह, उमाशंकर, आकिब, अजीत, श्री प्रकाश इत्यादि मौजूद रहे।