गाली गलौज व मारपीट का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा :गाली गलौज का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी व मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फैजुल्लागंज निवासी मुनेश कुमार पुत्र अवतार सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि रविवार को भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जा रही थी तभी उसके पास गांव का ही विशाल पुत्र पदमसिंह आया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा। उसके पुत्र द्वारा गाली गलौज का विरोध किया तो विशाल आग बबूला हो उठा और मारपीट करने लगा जिसकी चीख़ पुकार सुनकर पड़ोसियों ने बचाया। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फ़रार हो गया। पीड़ित ने आरोपी से जान-माल का खतरा बताते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। जिसपर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।