यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर मकान मालकिन से बलात्कार करने तथा उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नगर के एक मोहल्ले में रहने वाली एक 33 वर्षीय महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि उसका पति ईट भट्टे पर काम करता है। महिला का कहना था कि शिवम चौहान पुत्र पोलीन सिंह मूल निवासी काशीराम कालोनी डिजाइन सेंटर के पीछे काशीपुर उत्तराखंड कुछ समय पूर्व उसके घर में किराए पर रहता था और इस दौरान उसकी उक्त युवक अच्छी जान पहचान हो गई थी।महिला का आरोप था कि शिवम ने 30 जुलाई 2023 को उससे चाय पीने के लिए कहा और उसने वह चाय पी ली। इस चाय को पीकर वह बेहोश हो गई और जब होश आया तो उसके शरीर पर कोई कपड़ा नही था।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/farmers-were-invited-to-march-to-lucknow-on-26th-november/
महिला का ये भीआरोप था कि बेहोशी की हालत में आरोपी शिवम ने उसका बलात्कार किया तथा इसकी वीडियो भी बना ली।इसके बाद आरोपी लगातार उसकी वीडियो व फ़ोटो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण व उससे अवैध वसूली करता रहा। बाद में 28 सितम्बर को आरोपी ने उसे ये कहकर काशीपुर बुलाया कि तुम मेरे कमरे पर आ जाओ मैं सारी वीडियो व फोटो डिलीट कर दूंगा।
महिला का कहना था कि वह लाज बचाने के डर से उसके कमरे पर चली गई जंहा उसके दो साथियों विकास शर्मा पुत्र सुदर्शन शर्मा निवासी मदारपुर थाना ठाकुरद्वारा तथा मोहम्मद नदीम पुत्र अज्ञात निवासी सरवर खेड़ा थाना कुंडा ने उसके साथ बलात्कार किया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध अवैध वसूली व बलात्कार आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवम चौहान को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया है।