खेत को पानी लगाने जा रही महिला से अश्लील हरकतें करने का आरोपी गिरफ्तार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र में खेत पर पानी देने जा रही अकेली महिला को देख कर छुपकर बैठे आरोपी ने महिला को दबोचा और अश्लील हरकतें करने लगा। महिला द्वारा विरोध करने पर गाली गलौज करने लगा जिसपर पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
https://www.thegreatnews.in/kashipur/awareness-campaign-of-kashipur-transport-department/
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माना वाला निवासी महिला ने पुलिस को बताया था कि वह रविवार की सुबह अपने खेत को पानी लगाने जा रही थी तभी वहां छुपे बैठे आनन्द पाल ने उस पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। महिला ने हरकतों का विरोध किया तो पीड़ित के साथ गाली गलौज करने लगा जिसपर महिला के शोर मचाने पर खेत मे काम कर रहा उसका पति मौके पर आ गया । पति को आता देख आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फ़रार हो गया था। पीड़िता कोतवाली पहुची और कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। जिसपर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को आरोपी आनन्द पाल पुत्र स्व रामनाथ को गिरफ्तार उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।