यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पूर्व प्रधान द्वारा उसे व उसके भाई को घेर कर मारपीट करने तथा मोटरसाइकिल व 80 हज़ार की नगदी लूट कर ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। इस घटना में घायल पूर्व प्रधान के भाई को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/sitapur/crime
कोतवाली क्षेत्र के गांव असलेमपुर निवासी जमालुद्दीन पुत्र हसरत अली के अनुसार वह अपने भाई और पूर्व प्रधान अली जान के साथ बाइक से सुबह करीब 8 बजे गांव के अंदर एक फातिहा कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था।
आरोप है कि रास्ते में पहले से मौजूद गांव के ही एक व्यक्ति व उसके दो पुत्रों ने उसके भाई के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने उसके व उसके भाई के ऊपर लाठी डंडों से वार किया जिससे वह और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि इस दौरान हमलावर उसके भाई की जेब में रखें 80 हज़ार रुपये और उनकी बाइक छीन कर फरार हो गए ।
जमालुद्दीन ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पूर्व प्रधान अलीजान ने बताया है कि उसके भाई जमालुद्दीन को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया है।